आइये हम आपको UPI के बारे में बताते है, सबसे पहले इसका पूरा नाम जानते है।
Undefined Payments Interface
इंटरनेट के माध्यम से आॅनलाइन पेमेंट करने का सबसे आसान तरीका है।
UPI को यूज करने के लिये आपको एक बैंक खाते की जरूरत होती है। और एक मोबाइल नम्बर जो खाते से जुडा हो। अब आपको अपने स्मार्ट फोन में UPI APP की आवश्यता होगी जिस से आप पैसा ट्रांसफर कर सकेगे ।
UPI क्या है UPI कैसे इस्तेमाल करते है ?
UPI से पहले पैसे ट्रांसफर करने के निम्न माध्यम-
पुराने समय से ही व्यापार के लिये पैसो का लेन-देन होता आ रहा है। समय के साथ साथ ही पैसो के लेन-देन के तरीके भी डिजिटल हो चुके है पुराने समय मे कौडियां, सोने चाँदी के सिक्के, कागजी नोट आदि का उपयोग किया जाता है।
तकनीक का विकास होता गया और भुगतान के तरीके भी बदलते गये। चैक, पे आॅर्डर, ड्राफ्ट, मनी आॅर्डर आदि का समय भी आया और चला गया। आज के समय में इंटरनेट के माध्यम ने भुगतान के लिये एटीम (ATM), नैफ्ट (NEFT), आरटीजीएस(RTGS), आइएमपीएस (IMPS), भीम(BHIM), स्विफ्ट(SWIFT), और यूपीआई(UPI) जैसे नए माध्यम दिये है।
इन सब माध्यमों ने कैस (CASH) के लेनदेन को काफी कम कर दिया है।
और UPI जैसे माध्यम से कुछ सैकेंड में पैसा ट्रांसफर व प्राप्त कर सकते है।
UPI की जानकारी -
वर्ष 2008 में रिर्जव बैंक और अन्य बैंको ने मिलकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम नामक संस्था का गठन किया। इस नाॅन प्राॅिफट संस्था का मुख्य उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था में पैसे के लेन देन को आसान बनाना है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने 2016 में UPI की शुरूआत की।
आपके बैंक की UPI आपको वर्चुअल पैमेंट एड्रैस VPA रजिस्टर करने की सुविधा प्रदान करती है। जिसके माध्यम से आप पैमेंट का लेन देन आसानी से कर सकते है।
आप अपनी UPI एप्प पर किसी भी किसी भी व्यक्ति का VPA आईडी डालकर तुरंत भुगतान कर सकते है। इस UPI एप्प से आपको यह फायदा भी मिलता है आपको
किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी से मुसीबत का सामना नही करना पडता है। 24 घंटे यह काम करती है। किसी भी समय किसी भी दिन आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
UPI के फायदे
- यह सुविधा हाथो हाथ पैसा ट्रांसफर का काम करती है।
- तत्कालीन समय में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
- मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, बिल भुगतान, शाॅपिंग आदि कार्य आप न्च्प् के माध्यम से कर सकते है।
- UPI आपको 24 घंटे सुविधा देती है छट्टी के दिन भी
- किसी के भी आकाउंट में पैसा भेज सकते है।
- आदि अन्य प्रकार के लिये हम UPI का इस्तेमाल कर सकते है।
0 Comments