नमस्कार दोस्तों आज मैं बताने वाला हूं आपको कि डोमेन नेम होता क्या है
डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है
उदाहरण के तौर पर जैसे कि मेरी वेबसाइट का नाम है theuniquething77.com
जो यह नाम है इसे हम वेब एड्रेस कहते हैं और यही इस वेबसाइट का डोमेन नेम है
लेकिन बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती है डोमेन नेम के बारे में अभी बहुत जानकारी जानना आपको बहुत जरूरी है
दोस्तों जिस सिस्टम से आपके डोमेन को ऑपरेट किया जाता है या चलाया जाता है उसे डोमेन नेम सिस्टम कहते हैं
इसे शार्ट में डी एन एस (D.N.S) भी कहते हैं
यही आपकी डोमेन नेम से रिलेटेड जानकारी
सेव रहती है उसका आईपी ऐड्रेस या उस से रिलेटेड और भी जानकारी।
तो दोस्तों अब आप यह भी जानना चाहोगे क्या डोमेन नेम जरूरी होता है क्या इसके बिना हम किसी वेबसाइट पर जा सकते हैं या किसी वेबपेज पर पहुंचा जा सकता है
तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं शुरुआती दौर में वेब एड्रेस ना होकर आईपी एड्रेस हुआ करते थे
*आईपी एड्रेस का अर्थ है इंटरनेट प्रोटोकोल एड्रेस*
आईपी ऐड्रेस इसलिए होता है क्योंकि वह किसी नाम को नहीं पढ़ पता है कंप्यूटर सिर्फ कोडिंग वर्ड को ही पढ़ सकता है इसलिए किसी भी नेटवर्क से जुड़ी हुई चीज का आईपी ऐड्रेस जारी किया जाता है
आप जानो किसी भी वेबसाइट या किसी भी वेब पेज पर जो भी जानकारी जुड़ी होगी जैसे
आपका कंप्यूटर हो यह आपकी कोई वेबसाइट हो या वह चीज जो एक नेटवर्क से जुड़ी हुई हो उस प्रकार की हर चीज एक आईपी एड्रेस होता है।
आईपी एड्रेस बिल्कुल उसी तरीके से होता है जैसे आपके शहर में आपका एरिया पिन कोड
अब आपकी जो डाक सेवा है वह आपके पिनकोड के आधार पर काम करेगी इसी प्रकार से हर नेटवर्क का आईपी ऐड्रेस किसी एक वर्चुअल पॉइंट को ढूंढने में मदद करता है या जानने में मदद करता है
उदाहरण के तौर पर आपका आईपी एड्रेस आपके एरिया पिन कोड के जैसे काम करता है
theuniquething77.blogspot.com
0 Comments