Stock Market क्या है?


Stock Market क्या है

 



क्या आप जानते है की स्टाॅक मार्केट क्या है।

शेयर मार्केट या स्टाॅक मार्केट के बारे में अक्सर आपने किसी न किसी को बाते करते देखा या सुना होगा। और इन सब सेे जुडी पोस्ट आपने इंटरनेट पर देखी होगी। लेकिन हो सकता है वह आधी अधूरी होे पर आज हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

काफी लोग शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है, पर स्टाॅक मार्केट के बारे में उनको सही जानकारी नही होती है। इस कारण वह शेयर मार्केट में अपने पैसे गवा देते है। या किसी गलत जगह इंवेस्ट कर देते है। इण्डियन मार्केट के निम्न प्रकार के नाम है इसे शेयर मार्केट या फिर स्टाॅक मार्केट तथा और भी अन्य नामो से जाना जाता है, शेयर मार्केट को अलग-अलग नामो से जाना जाता है इसके विभिन्न नाम हो सकते है पर जो प्रचलित नाम है वह शेयर मार्केट और स्टाॅक मार्केट है। शेयर मार्केट अग्रेंजी भाषा का शब्द है शेयर का अर्थ होता है हिस्सा अर्थात स्टाॅक मार्केट इसी हिस्से मतलब शेयर पर कार्य करती है।  

 

BSE (Bombay Stock Exchange)  भारत का सबसे बडा स्टाॅक एक्सचेंज माना जाता है, इसकी स्थापना 1875 में भारत में पहले स्टाॅक एक्सचेंज के रूप में की गई थी।

भारत का दूसरा स्टाॅक एक्सचंेज NSE (National Stock Exchange)  इसकी स्थापना 1992 में की गई थी।

 

तो अब हम आपको बताते है कि स्टाॅक मार्केट क्या होता है, तथा यह किस प्रकार कार्य करती है।

 

स्टाॅक मार्केट क्या है।

स्टाॅंक मार्केट या शेयर मार्केट लोग अलग अलग नाम से जानते है शेयर का मतलब होता है हिस्सा अगर कोई व्यक्ति किसी कम्पनी में शेयर को खरीदता है तो वह उस कम्पनी में उतने ही हिस्से का मालिक बन जाता है, अगर इसके बाद कम्पनी को फायदा होता है तो जो शेयर हमने खरीद रखें है उनमें बढोतरी होगी और हमको लाभ होना शुरू हो जायेगा, लेकिन अगर कम्पनी को नुकसान होता है तो उसके साथ साथ आपको भी नुकसान होगा।

लेकि न आप शेयर मार्केट मे खुद के मालिक होते हो आप अपने हिसाब से जब आपको जो भी सही लगें आप वो कर सकतें हो आप अपने हिसाब से जब चाहो तब खरीद लो और जब चाहे तब बेच दो।

हो सके तो आप जिस भी कम्पनी के शेयर खरीदना चाहते हो उसके बारे में पहले से रिसर्च कर लो अन्यथा आपको भारी नुकसार उठाना पड सकता है।

सम्पूर्ण भारतीय शेयर मार्केट को नियंत्रित SEBI के द्वारा किया जाता है। जब तक SEBI किसी भी कम्पनी को अनुमति नही देती है तब तक वह कम्पनी अपना IPO जारी नही कर सकती है।

 

स्टाॅक/शेयर कितने प्रकार के होते है।

शेयर कई प्रकार के हो सकते है, और इनके नाम भी भिन्न भिन्न हो सकते है। अलग अलग व्यक्ति इनको निम्न नामो से परिभाषित करते है। 


स्टाॅक कैसे खरीदे

स्टाॅक खरीदने के लिये आपको उस स्टाॅक के बारे में जानकरी होना आवश्यक है, अगर आपको उस स्टाॅक के बारे में जानकारी नही है तो आप किसी ब्रोकर कि मदद ले सकते हैं। 

अगर आप किसी ब्रोकर कि सहायता से स्टाॅक खरीदना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना डिमेट अकाउन्ट खुलवाना होगा, आप चाहे तो अपने ब्रोकर की सहायता से अकाउन्ट खुलवा सकते है या फिर आप खुद से खोलना चाहते है तो अपने से भी खोल सकते है, उसके बाद ब्रोकर आपको बताते है कि कौन सा स्टाॅक आपके लिये सही होगा परन्तु उसके बदले वह आपसे अपनी फीस चार्ज करेगा या फिर उस स्टाॅक में कुछ हिस्सा लेगा।

अपके द्वारा खरीदे गये स्टाॅक की हानि और लाभ आपके डिमेट अकाउन्ट से कट हो जाता है, आप अपने बैंक मे आसानी से पैसे भेज सकते व डिमेट में जमा भी कर सकतेे है।


यदि आप शेयर मार्केट में अपने पैसे निवेश करना चाहते है तो आपको अपना डिमेट अकाउन्ट ।दहमस ठतवपादह में खोलना चाहिए इसमें बडी ही आसानी से आप शेयर खरीद व बेच सकते है और यह बहुत ही आसान भी हैं। यहा आपको ब्रोकरेज भी अच्छा मिल जाता हैं।

इस लिंक से आप अपना अकाउन्ट खोल सकते है।

https://tinyurl.com/y8sq6hm9

Please enter Introducer code : A389242



स्टाॅक मार्केट में Trading क्या है।

Trading का अर्थ हिन्दी भाषा में व्यापार होता है, सरल भाषा की अगर बात करे तो Trading क्या अर्थ है हम किसी वस्तु या शेयर को खरीद कर कुछ समय के लिये रख लेते है उस उसमें होने वाले लाभ की प्रतीक्षा करते है तो इस प्रक्रिया को Trading कहा जाता है।


Trading कितने प्रकार की होती है

Trading के अनेक प्रकार है परन्तु जो मुख्य पंसदीदा Trading है वह तीन प्रकार के है, 


    1.          Intra-day Trading

2.          Scalper Trading

3.          Swing Trading



The Unique Thing 


Post a Comment

0 Comments