प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है ?


प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है  ?




भारत में प्रधानमंत्री जन धन योजना का मिशन यह कि भारत के हर एक परिवार को बैंक खाते का लाभ मिल सकें और वह बैंको से मिलने वाले लाभ  का फायदा उठा सकें।

इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हर परिवार का खाता खोलना है।


प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को तथा इसकी शुरूआत 28 अगस्त 2014 को की थी।


इस योजना के बाद प्रधानमंत्री ने सभी बैंको में जानकारी भेजी और बैंको को कहा सभी परिवार के खाते निश्चित रूप से खुलने चाहिए हर एक परिवार को इस योजना का लाभ मिल सकें सख्त रूप से यह निर्णय लिया गया जिस से सभी बैंको ने पूरी निष्ठा से खाते खोलना सुनिश्चित किया।

और इस योजना के प्रथम दिन ही 1.5 करोड से भी अधिक खाते खोले गये और देखते ही देखते ही 2 अक्टूबर 2014 तक 5.30करोड से भी अधिक खाते खुल चुके थें।


प्रधानमंत्री जन-धन योजना में केन्द्रशासित प्रदेश के बैंको को इस सुविधा  मे शामिल कर लिया गया,

2018 तक 30 से 32 करोड खाते खोले जा चुके थे और उन खातो में करोडो रूपयो की धनराशि जमा हैं।


इस पहल के जरिये शहरो तथा गांवो मे खाते खोले जा रहे थे परंतु कुछ जनता को भीड का सामना करना पड रहा था इसको देखते हुये शहरो तथा गांवो मंे बैंक शाखा का निर्माण किया गया जिस सभी गांव कवर हो जाये।

और कुछ समय के बाद बैंको ने अपने छोटे मिनी ब्रांच बनाये और उनको कहा कि इस योजना का लाभ आप छोटे गांव के घरो तक पहुंचा पहुंचाओं 


प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभः-

प्रधानमंत्री जन धन योजना के निम्न लाभ है-

इस योजना के अंतर्गत खाताधारक बैंक से लोन भी ले सकते हैं।

मुफ्त में लेन - देन की सुविधा

खाते के साथ ए.टी.एम की सुविधा

और भी अन्य कई फायदे खाताधारक को मिलते है 




खाता खुलवाने के लिये आपको क्या क्या चाहिए-

वैसे तो आपको खाता खुलवाने के लिये आधार कार्ड मात्र की ही जरूरत पडती है, 

अगर आपके पास आधार कार्ड उपलब्ध नही है या पता व नाम गलत है तो वहां आपको राशन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट इत्यादि दस्तावेज दे सकते हैं।


जन धन खातो में आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है 

इस खाते में आपको सबसे अच्छी सुविधा ओवरड्राफ्ट की मिलती है जिसमे आप जरूरत पडने पर बैंक से पैसे ले सकते है बीना किसी ब्याज दर के पर यह पैसा आपको बैंक को जल्दी ही वापस करना होता है, इसमें आप 5 हजार से 10 हजार तक की राशि लें सकते हैै।


इस खाते में आप एक साल में एक लाख से अधिक पैसे जमा नही कर सकते है और न ही एक महिने में 10000 से ज्यादा पैसे निकाल सकते है। खुशी की बात ये है कि आपको इसमे बैलेंस मेंटेन करनेे की भी जरूरत आपको नही पडेगी


जनधन खाते में मुसीबत के दौरान खाताधारक को सरकारी आर्थिक सहायता भी प्रदान की जायेगी किसी भी दौरान खाताधारक की मृत्यु होने पर उसको सरकार के द्वारा 2 लाख रूपये तक का फंड मिलता है और बीमारी के दौरान भी आपको उस खाते में सरकार की तरफ से धनराशि मिलती है उसके लिये आपको सरकार को मेडिकल दिखाने की जरूरत पडती जो आप आनलाईन ही अप्लाई कर सकतें है।



यह अकाउंट सम्पूर्ण रूप से फ्रि में खोला जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी को बैंक खातो का लाभ मिल सके सरकार के तरफ से जो भी सुविधा आती है उसका लाभ जनता को मिल सके और वह अपने पैसे को भी एक सुरक्षित जगह रख सके जिस से आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और आपको एक नियंत्रित ब्याज भी मिल सकेगा ।


The Unique Thing





Post a Comment

0 Comments