Social Media के बारे में अक्सर आपकों कुछ न कुछ सुने को मिल ही जाता हैं और खासकर न्यूज़ चैनलों पर क्योंकि हर दिन कोई न कोई वीडियो या फ़ोटो social media पर वायरल होती रहती है। तो आज हम आपको कुछ इसी प्रकार की न्यूज बताने जा रहे है। तो चलो शुरू करते है।


आईये सबसे पहले हम आपको बताते है, भारत मे सोशल मीडिया पर Users की संख्या 






भारत मे सोशल मीडिया पर Users की संख्या 


Facebook, Instagram, Whatsupp एक ही कंपनी के प्लेटफार्म Users की संख्या 115 करोड से भी अधिक है। 



 44 करोड से भी अधिक Users की संख्या है YOUTUBE पर अकेले भारत में है। 

41 करोड Users की संख्या है फेसबुक पर 

53 करोड  Users की संख्या है  वाहटसप पर 

21 करोड  Users की संख्या है  इंस्टा पर 

1 करोड 75 लाख  Users की संख्या है  ट्वीटर पर 

पिछले कुछ दिनो से आप सब लोग यह बाते सुन रहे होंगे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर को बैन करने की न्यूज चारो और फैल रही है।
26 तारिख यह सोशल मीडिया प्लैट फाॅर्म बैन तो नही हुये पर सरकार ने कुछ नई गाईडलाईन जारी कर दी है।
अभी तक जिसका जो मन करता वह वैसी ही न्यूज वायरल कर देता पर 26 मई के बाद अब ऐसा बिल्कुल नही होगा। अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कि जायेगी।

 
तो जानते है कौन कौन सेे वह बाते है जिन का पालन करना पडेगा।


1. भारत के संविधान और कानून के मुताबित काम करना होगा।
2. शिकायतो के लिये अलग से व्यवस्था बनाई जायेगी।   24 घण्टे के अन्दर होगी कार्यवाही।
3. फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर अपने Users की जानकारी फोटो और विडियो का गलत इस्तेमाल नही होने देगा।
 

इन सब गाईडलाईन का कारण यही है एक ही व्यक्ति हजारो अकाउण्ट आॅपरेट कर गलत न्यूज का बढावा दे रहे है ये अपने फेक आकाउण्ट से किसी की भी न्यूज को 
ज्तमदक मे लाकर उन से पैसे लेकर ऐसी गलत न्यूज को उडा देते थे लेकिन अब ऐसा नही होगा,
      सोशल मीडिया को अब अपने यूजर्स की सारी जानकरी को वेरिफाई करना होगा ओर साथ ही कौन व्यक्ति उस आकाउण्ट को आपरेट कर रहा है किस जगह से कर रहा है यह सभी जानकारी सोशल मीडिया साइट के पास रहेगी।
अगर कोई भी झूठी गलत गन्दी न्यूज को फैलाता है तो उसके अकाउण्ट को ब्लाॅक दिया जायेगा और कडी से कडी कार्यवाही उस पर की जायेगी।




सोशल मीडिया के फायदे   --

  • सोशल मीडिया (Social Media) के फायदे क्या है,
  • मार्केटिंग करे सोशल मीडिया के माध्यम से 
  • दोस्तों से कनेक्ट रहे सोशल मीडिया में 
  • सोशल मीडिया के माध्यम से आप कम्युनिटी बनाये 
  • सोशल मीडिया में अपने ब्रांड या प्रोडक्ट का विज्ञापन करे 
  • अपने हुनर को लोगो तक पहूँचा  सकते है


  • अगर सही मायनों में कहे तो सोशल मीडिया -  जैसे  Facebook और  Whatsupp इसी के लिए शुरू हुआ था की लोग उनसे मिल सके जिन्हें वो भूल चुके है या अब उनके संपर्क में नहीं है पुराने दोस्तों से मिलना, नए दोस्त बनाना , और वर्तमान के दोस्तों से चैट करना आज के समय में सोचिया मीडिया की खूबसूरती की बयान करता है। आप अपने दोस्त, घरवाले और रिश्तेदारों से जुड़ सकते है और वो भी बस एक बटन के माध्यम से 
The UniQue Thing 
Sapport 
Like & Share