Step by step apko btata hu,
आपको इसके लिए सबसे पहले Play Store से Voter helpline App Download करना होगा!
इस App को Download करने के बाद आपको इसे Open करना होगा!
जहाँ आपको इसका Home Page मिलेगा!
इसमें आपको एक Mobile Number माँगा जायेगा!
इसके बाद आपको अपना Voter Id Card Number डालना होगा!
फिर आपके सामने आप के Voter Card की सभी जानकारी खुलकर आएगी!
आपको अपने Voter Card की जानकारी का सही प्रकार से जाँच करना होगा!
इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा!
जहाँ आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे!
यहाँ आपको मोबाइल नंबर अपडेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा!
इसके बाद आपके सामने एक Page ओपन होगा!
जहाँ आपको अपना Mobile Number डालना होगा!
जिसका इस्तेमाल आपने पहले किया था!
इसके बाद आपको Done पर क्लिक कर देना है!
इसके बाद आपको इसका एक Print Out निकाल कर अपने पास रखना होगा!
Voter Id Card के फायदे
अगर कोई नागरिक अपना शहर या राज्य निवास में कोई परिवर्तन करता है! तो उसे कई बार अपने मतदाता कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी!
अब केवल Online के माध्यम से पता बदलकर वह अपने मतदाता कार्ड का उपयोग कर सकते है!
राज्य का कोई भी नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर अपना Voter Card Online Download कर सकते है!
यह किसी भारतीय नागरिक के प्रमाण-पत्र के रूप में कार्य करेगा!
चयन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर ई-एपिक की सुविधा नागरिकों को प्रदान की गई है!
नागरिकों को इस सुविधा के उपलब्ध होने से बहुत हद तक सहायता मिली है!
Voter Id Download करने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
Home Page पर आपको Login का Option दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
Click करते ही आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा! आपको फॉर्म में नीचे दिए गए Register as a new user के Option पर Click कर देना है!
इसके बाद Next Page पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
Form में आपको सबसे पहले अपना Mobile Number दर्ज करना होगा!
उसके बाद कैप्चा कोड भरकर Send OTP के बटन पर Click कर देना है!
अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा! OTP दर्ज करें!
उसके बाद अगर आपके पास EPIC Number है! तो I have EPIC Number को Select करें! और अगर नहीं है! तो I don’t have EPIC Number को Select करें!
इसके बाद EPIC Number, Email Password, Confirm Password दर्ज करें!
उसके बाद आपको Register के पर Click कर देना है!
अब आपको वापस Website के Home Page पर आ जाना है! और e-Epic Download के Option पर क्लिक करना है!
उसके बाद आपके सामने Login Form खुलकर आ जाएगा!
आपको Form में Login Details भरनी होगी! जैसे कि-Username व Password दर्ज करें और उसके बाद Login के बटन पर Click कर दें!
इसके बाद आपके सामने एक Form खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
यहाँ आपको EPIC No. और Form reference no. दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करना है! माना आपने epic No. का चयन किया है!
उसके बाद आपको EPIC No. दर्ज करके अपने राज्य का चयन करना है!
इसके बाद आपको Search के बटन पर Click करना होगा!
इसके बाद अगले पेज पर आपका Voter Id खुलकर आ जाएगा!
फिर इसके बाद आप सभी विवरण चेक कर सकते है!
और अपना Voter Id Card Download कर सकते है!
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना Voter Id Card Download कर सकते है!
#theuniquething077
0 Comments