नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें,

कि हमारे देश के सभी नागरिकों के लिए Voter Id Card एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज बन चुका ह। इससे आपको अपने पसंद की सरकार चुनने के साथ अपनी पहचान का दस्तावेज भी मिल जाता है! अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना है! लेकिन आपने अभी तक आपका वोटर कार्ड आपको नहीं मिला है! या कहीं खो गया है! तो आपको बता दें। कि भारतीय चुनाव आयोग ने देश के नागरिकों को अपना Voter Id/पहचान पत्र/मतदाता आईडी कार्ड की Digital Copy Download करने की सुविधा प्रदान की है।




अब कोई भी नागरिक अपना Voter Id Card भारत चुनाव आयोग की Official Website: www.nvsp.in पर जाकर Online के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है


Voter Id Card डाउनलोड :


Voter Id Card किसी भी नागरिक की पहचान का प्रमाण पत्र होता है! वोटर आईडी कार्ड को महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है! जिन भी नागरिकों का वोटर आईडी कार्ड खो गया है! या फट गया है! या किसी कारण वश उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल रहा है! और उनको Voter Id Card की जरूरत है! तो अब आप सभी को परेशान होने की जरूरत नहीं है! क्योंकि भारत चयन आयोग द्वारा अब Voter Id Online Download करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है! Voter Id कार्ड को सिर्फ 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति ही बनवा सकते है! कोई भी नागरिक घर बैठे अपने पहचान पत्र की Digital Soft Copy Download कर सकते है! या नजदीकी CSC Center जाकर वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करा सकते है।


Voter Id Card बनाने का उद्देश्य

देश के नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वोटर आईडी कार्ड के द्वारा आपको समय-समय पर विभिन्न चुनावों में वोटिंग का अधिकार मिलेगा। साथ ही आप विभिन्न कार्यों में अपनी पहचान देने के लिए Voter Id Card को संलग्न कर सकते है। देश के संविधान के अनुसार किसी भी नागरिक को अपना वोट देने के लिए मतदाता पहचान प्रस्तुत करना होगा! इसके दद्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग को चुनाव करवाने में बहुत सहायता मिलती है


जैसा की आप सभी जानते है! कि नए सभी वोटर कार्ड में Mobile Number Link होता है! इसलिए उसे Download करना बहुत आसान है! लेकिन पुराने वोटर कार्ड में किसी प्रकार का मोबाइल लिंक नहीं होता है! इसलिए इसे डाउनलोड करने में परेशानी होती है! पुराने वोटर कार्ड को Download करने के लिए आपको अपने वोटर कार्ड को Mobile Number से Link करना होगा। अब आप घर बैठे Online के माध्यम से खुद से अपने वोटर कार्ड में अपना मोबाइल नंबर Link कर सकते है! अपने Voter Card में Mobile Number Link करने के बाद आप अपना Voter Card को आसानी से Download कर सकते है।



#theuniquething077