हेलो दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से LIC Jeevan Akshay Plan के बारे में बताने वाले हैं। बता दें की भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ एक बहुत ही शानदार पालिसी तैयार की गयी है! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं। की LIC किसी न किसी योजना में हर नए साल में निवेश करना चाहता है।




यदि आप भी अपने बुढापे के दिनों में पूरे 20 हजार रूपये की मासिक पेंशन का लाभ प्राप्त करना चाहते है! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा। दोस्तों बता दें की इस योजना के माध्यम से हम आप को LIC Plane के बारे में बताने वाले हैं। जिस के भीतर निवेश करने पर आप को प्रत्येक माह 20 हजार रूपये प्राप्त होंगे। आप LIC पर एक निश्चित धनराशी निवेश कर के बुढापे के दिनों में पूरे 20 हजार रूपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।


क्या है LIC Jeevan Akshay Plan:


LIC की तरफ से चलाई जाने वाली एक बहुत ही अच्छी योजना LIC Jeevan Akshay Plan की शुरुआत की गयी है! बता दें की LIC की तरफ से Investment के हिसाब से 2023 में इस योजना को सब से अच्छी योजना मानी जा रही है! बता दें की इस प्लान में आप को एक बार प्रीमियम जमा करना होता है।


इस के बाद आप को LIC की तरफ से पेंशन की गारंटी दी जाती है! अब आप को इस स्थिति में आपको LIC की Life Saving Policy के बारे में अवश्य पता होना चाहिए। यह योजना एक तत्काल वार्षिक योजना है। जिस को एकमुश्त भुगतान कर के खरीदा जा सकता है! इस पालिसी के भीतर शामिल नियम शर्तों के अनुसार तमाम प्रकार के प्लान हैं। जिस के भीतर पालिसी धारक के हिसाब से अलग-अलग लाभ दिए जाते हैं।


 LIC Jeevan Akshay Yojana के फायदे आपके भविष्य के लिए:


इस योजना के भीतर आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने 20 हजार रूपये की मासिक पेंशन प्राप्त होती है! बता दें की इस Policy के हिसाब से आप का सामजिक और आर्थिक विकास निश्चित रूप से बेहतर हो सकता है! बता दें यदि पालिसी होल्डर की उम्र 75 वर्ष है तो आप को प्लान में 40 लाख 72 हजार रूपये का निवेश करना होता है।


जिस के आधार पर उन को 20 हजार रूपये हर महीने पेंशन दी जाती है! यदि आवेदक 6,10,800 का प्रीमियम चुनते हैं। तो इस पालिसी पर उन को 6 लाख रूपये का sum assured amount मिलता है! और इस स्थिति में उन को 76,650 रूपये की पेंशन दी जाती है! बता दें की इस योजना की सब से ख़ास बात यह है की यह पेंशन पालिसी होल्डर की म्रत्यु होने तक चलती है।



Important Documents:

आधार कार्ड

पैन कार्ड

बैंक अकाउंट

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

Aadhar Card

pan card

bank account

mobile number

passport size photo



#theuniquething77