आइए दोस्तो में आपको बताता हु गूगल पे के बारे में 

सबसे पहले आपको अपने फोन में Play Store से Google Pay इंस्टॉल करना होगा।

इसके बाद आप इसे ओपन करें! व इससे बैंक में रजिस्टर है। वह मोबाइल नंबर डालें।

ध्यान रहे! आप जो नंबर डाल रहे है! वह सिम आपके फोन में होनी चाहिए! क्योंकि इसी से आपका अकाउंट वेरीफाई होगा।

अब आपको Google Pay पर पिन लगाने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आप अपनी पसंद का कोई भी पिन लगा लें।

अब आपको इस App में Add bank account का ऑप्शन दिखेगा! उस पर क्लिक करना होगा।

अब आपके सामने कई बैंक के नाम आएंगे! उसमे से आपका खाता जिस बैंक में है! उस पर क्लिक करें।

अब आपको जो सिम बैंक से लिंक है! उसे चुनना है।

अब ऑटोमेटिक आपका खाता आपके Google Pay अकाउंट से लिंक हो जाएगा।

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने गूगल पे अकाउंट को शुरू कर सकते है! व इसमें अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते है! व इसके बाद आप इससे पैसे कमा सकते 




Google Pay Balance Kaise Check Kare 


सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल पे ओपन करना है!

इसके बाद अब आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! आपको इसमें स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे आ जाना है।

अब आपको Check Account Balance का ऑप्शन दिखेगा! उस पर आपको क्लिक करना है।

अब आपको अपने गूगल पे के पिन को इसमें एंटर करना है!

अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखाई देगा! कि आपके खाते में कितना बैलेंस है।

इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी भी इस App से बहुत से आसानी से प्राप्त कर सकते है।


 Google Pay App Cashback:

Google Pay से पैसा कमाने का यह दूसरा तरीका है! जो आप लगभग आप सभी को पता ही होगा! और आप इसका लाभ भी उठा रहे होंगे! वर्तमान समय में सभी काम अपने घर बैठे मोबाइल से करते है! जैसे-Pay Electricity Bill, Pay Water Bill, Recharge DTH / Cable TV, Recharge Mobile, Recharge Broadband / Landlin. gas cylinder booking और online transaction यह सभी काम करने पर आपको Google Pay App द्वारा Cashback दिया जाता है! लेकिन उनके साथ-साथ ही Google Pay App तुम्हारे ऊपर और अधिक Offer उपलब्ध करवाता है! जिससे आप और भी बहुत सारा पैसा कमा सकते है