हैलो दोस्तों,
अगर आप internet का इस्तेमाल करते हैं तो आपने http और https के बारे में जरूर सुना होगा ।
http की सुरक्षा लेयर काफी कम है इसे आसानी से हैक किया जा सकता है जबकि वहीं https एक काफी secure protocol है जिसे हैक करना आसान नहीं है। http में डाटा पैकेट्स बिना किसी Encryption के भेजे जाते है जबकि वहीं https में डाटा पैकेट्स encrypt करके भेजे जाते है।
http के लिए Certificate हर वेबसाइट को फ्री में मिलता है जबकि वहीं https के लिए SSL (secure Sockets Layer) अलग से लेना पड़ता है
http क्या है?
http (Hyper Text Transfer Protocol)
इसका प्रयोग इन्टरनेट के माध्यम से hyper media या hyper text भेजने के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से browser एप्लीकेशन के द्वारा server से डाटा को ट्रान्सफर कर पाता है।
हम इन्टरनेट के माध्यम से जितनी websites और डाटा खोलते है या डाउनलोड करते है वो सभी http की वजह से ही संभव हो पाता है। http का आधार है| http डाटा ट्रान्सफर करने के लिए *port_80* का प्रयोग करता है।
http अधिकतर उपयोग होने वाले protocols में से एक होता है जिसकी वजह से हम आजकल technology की सबसे विचित्र देन इन्टरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं http protocol & https protocol का आधार है इसलिए https का इसके बिना कोई अस्तित्व नहीं है।
यह काम कैसे करता है?
http एक एप्लीकेशन लेयर की protocol है मतलब यह अपना सारा काम एप्लीकेशन के माध्यम से करती है। यह एक request-response protocol है जिसके माध्यम से client और server आपस में कम्यूनिकेट कर पाते है जिसमे client हमारा browser जैसे Internet Explorer या google chrome और server हमारे web-server जैसे आदि जो किसी और मशीन में इनस्टॉल रहता है जिससे हम कुछ भी request करते है।
http क्या है?
http की सुरक्षा लेयर काफी कमजोर है इसको आसानी से हैक किया जा सकता है इसका इस्तेमाल पेमेंट गेटवे या सेंसिटिव इनफार्मेशन को भेजने के लिए तो बिलकुल भी नहीं किया जा सकता है। http की इसी कमी को पूरा करने के लिय https (Hyper Text Transfer Protocol Secure) बनाया गया।
यह http का नया और updated version है। इसका इस्तेमाल करके वेबसाइट को और भी secure बनाया जा सकता है। https protocol के द्वारा भेजा गया डाटा पूरी तरह से Encrypt हो कर जाता है जिससे इसे आसानी से हैक नहीं किया जा सकता। https में एक लेयर SSL अर्थात (Secure Sockets Layer) होती है।
https पुराने http के मुकावले काफी सिक्योर है जिस पर सर्च इंजन भी ज्यादा ट्रस्ट करते हैं इसीलिए हमें https वाली Websites हमें google सर्च में ऊपर दिखाई देती हैं हालाँकि इसका इस्तेमाल तभी जरूरी होता है जब हम अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरह का payment gateway लगाते हैं या यूजर से उसकी sensitive इनफार्मेशन मांगते हैं।
यह कैसे काम करता है?
https भी ठीक http की तरह ही काम करती है बस फर्क सिर्फ इतना है की यह server या client द्वारा भेजे गए डाटा को encrypt कर देता है जिससे डाटा और भी ज्यादा secure हो जाता है।
जैसे अगर आप अपने कुछ डिटेल जैसे पासवर्ड बगेरा किसी http सर्टिफिकेशन वाली वेबसाइट में डालते हैं तो आपका डाटा नार्मल text के फॉर्म में जाएगा जिसे आसानी से पड़ा जा सकता है जबकि वहीं अगर उसी वेबसाइट के पास https सर्टिफिकेशन है तो आपका डाटा secure हो कर जाएगा जिसे इतनी आसानी से पड़ा नहीं जा सकता।
theuniquething77.blogspot.com

0 Comments